उत्तरकाशी-अधिकारी ने की ड़ॉ सुबेग सिंह से अभद्रता , फोन पर जान से मारने की दी धमकी ,डॉ सुबेग ने दिया पद त्यागपत्र - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 17, 2021

उत्तरकाशी-अधिकारी ने की ड़ॉ सुबेग सिंह से अभद्रता , फोन पर जान से मारने की दी धमकी ,डॉ सुबेग ने दिया पद त्यागपत्र

उत्तरकाशी-अधिकारी ने की  ड़ॉ सुबेग सिंह से अभद्रता , फोन पर जान से मारने की दी धमकी ,डॉ सुबेग ने दिया पद से त्यागपत्र 


उत्तरकाशी।। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तैनात एमबीबीएस  एमडी डॉ सुबेग सिंह का कहना है कि    परियोजना निदेशक संजय कुमार ने  मुझे  जान से मारने की धमकी दी और मेरे साथ  अभद्रता की जिससे आहत होकर मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

दरअसल डॉक्टर सुबेग सिंह  का कहना है कि संजय कुमार परियोजना अधिकारी मेरे पास अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल में 15 जुलाई को आए थे। मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होने पर और एक इमरजेंसी केस आने पर मैंने परियोजना निदेशक संजय कुमार को 10-15 मिनट रुकने को कहा इससे उन्हें गुस्सा आया और  मेरे साथ अभद्रता की गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर डॉ सुबेग  सिंह ने कहां है कि अस्पताल से जाने के बाद परियोजना निदेशक संजय कुमार ने मुझे फोन भी किया और फोन पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया  और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मैं तुझे देख लूंगा डॉक्टर सुबेग सिंह ने कहा कि कोरोना काल में हम लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा की है और कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाई लेकिन  एक  अधिकारी ने मेरे साथ  15 जुलाई जो अभद्रता की  इससे में काफी ज्यादा आहत हूं और मैं इस स्थिति में कार्य नहीं कर सकता।और मैं पिछले दो दिनों से ओपीड़ी भी नहीं देख पा रहा हूँ साथ ही  सुबेग सिंह ने अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सौंप दिया है वहीं अन्य डक्टर भी एक अधिकारी के इस प्रकार के व्यवहार से काफी ज्यादा आक्रोशित है


वही इस मामले पर परियोजना निदेशक संजय कुमार का कहना है कि मैं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉ सुबेग के पास गया जरूर था पर मैंने कोई अभद्रता नहीं की ।डॉ सुबेग मेरे ऊपर गलत आरोप लगा रहे है जबकि डॉ सुबेग का कहना है कि मेरे पास संजय कुमार की कॉल रिकॉर्डिंग है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है मैं इस पर जांच करूंगा। लोगों का कहना है कि पहिले पहाड़ों में डक्टरों की कमी है अधिकारी अपने पद की धौंस दिखाकर एक डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

3 comments:

  1. Nice Jay Ganga may ki Rawal Satish semwal Adhatmik guru Gangotri Dham Eimal harekasahara88@gmail.com www.harekasahara.org M.9410199883.

    ReplyDelete
  2. Doctor subah Singh jaisa doctor Kashi mein hai ya nahin hai adhikariyon ke sath badtameezi kare ya bilkul sahan nahin ho sakta pahle hi uttarkashi mein Koi accha doctor aata hai usko bhaga Diya jata hai is adhikari ko mafi mangne hogi

    ReplyDelete
  3. Aise adhikari ko jaroor saza milni chahiye

    ReplyDelete

1235