उत्तरकाशी- दलित महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप ,जबरन तोड़ा गया मेरा मकान,जिलाधिकारी को लिखा शिकायती पत्र - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, July 17, 2021

उत्तरकाशी- दलित महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप ,जबरन तोड़ा गया मेरा मकान,जिलाधिकारी को लिखा शिकायती पत्र

 

उत्तरकाशी- दलित महिला ने ग्राम प्रधान पर लगाया आरोप ,जबरन तोड़ा गया मेरा मकान,जिलाधिकारी को लिखा शिकायती पत्र

उत्तरकाशी।। विकास खंड डुंडा के ग्राम पंचायत टिपरा  में एक दलित विधवा महिला के मकान को ग्राम प्रधान द्वारा जबरन तोड़ दिया गया जिसकी लिखित  शिकायत पीड़ित दलित महिला ने जिलाधिकारी को दी  दलित महिला ने शिकायती में कहा है  कि ग्राम प्रधान द्वारा कुछ महिलाओं को एकत्रित करके जबरन रास्ते निर्माण के कारण मेरे मकान को तोड़ा गया है वहीं उन्होंने कहा है की यह रास्ता वर्षों पुराना है और इससे सालों से लोगों का आवागमन हो रहा है लेकिन ग्राम प्रधान टिपरा ने बिना किसी  नोटिस या शासन प्रशासन के अधिकारी की स्वीकृति के मेरे आवासीय  मकान की दीवार सबल लगाकर तुड़वा दिया । यहीं नहीं जब मेरे मकान को तोड़ा जा रहा था मैं बचाव के लिए गई तो मेरे साथ अभद्रता की गई वहीं पीड़ित दलित महिला का कहना कि  मैं बहुत गरीब हूं विधवा हूं और मेरी बहू भी विधवा है और मजदूरी करके हम लोग अपना भरण-पोषण करते हैं जिस प्रकार से ग्राम प्रधान ने मेरे मकान की दीवार को बिना किसी नोटिस  के तोड़ा है इससे मुझे और मेरे परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है।


वहीं दलित महिला ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि मेरी शासन-प्रशासन से मांग है कि  मुझे अति शीघ्र न्याय दिया जाए यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने छोटे-2 बच्चों सहित अपने घर पर ही आमरण अनशन में बैठकर अपने प्राण त्याग  दूंगी।वहीं मामले पर उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी का कहना है कि मेरे पास मामला आया है मैं अपने स्तर से जांच करूंगा,उपजिलाधिकारी  ने ये भी कहा कि यदि अतिक्रमण था तो नियमानुसार कार्यवाही होती है । ग्राम प्रधान को  ये अधिकारी नहीं कि वह किसी के भवन को तोड़ दें मैं इस पर जांच करूंगा यदि मामला सत्य पाया गया तो कार्यवाही होगी।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

1 comment:

  1. बहुत ज़रूरी है सही गलत का पता चलना

    ReplyDelete