उत्तरकाशी-कूड़ेदानों में जल रहा नगर का कूड़ा,ऐसे हो रहा कूड़े का निस्तारण बाड़ाहाट नगरपालिका में, अनजान बने है अधिकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 24, 2021

उत्तरकाशी-कूड़ेदानों में जल रहा नगर का कूड़ा,ऐसे हो रहा कूड़े का निस्तारण बाड़ाहाट नगरपालिका में, अनजान बने है अधिकारी

 उत्तरकाशी-कूड़ेदानों में जल रहा नगर का कूड़ा,ऐसे हो रहा कूड़े का निस्तारण , अनजान बने है अधिकारी


उत्तरकाशी।।वैसे तो नगरपालिका बाडाहाट उत्तरकाशी कूड़ा निस्तारण की समस्या से लंबे समय से जूझ रही है।लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता।

              कूड़ेदान में जलता कूड़ा


कि नगरपालिका के कूड़ेदानों में कूड़ा अक्सर जलता दिखाई देता है।जगह -2 रखे  कूड़ेदानों में आग लगाकर उत्तरकाशी नगर के कूड़े का निस्तारण हो रहा है।वर्तमान में नगरपालिका द्वारा नगर के सारे कूड़े का निस्तारण ताबाखानी सुरंग के बहार ठीक गंगा नदी ऊपर किया जा रहा है।लेकिन नगर में रखे अधिकांश कूड़ेदान में कूड़ा जलता दिखाई देता है।

कूड़ेदानों में कूड़ा जलने से आसपास के वातावरण में कूड़े के जलने से निकलने वाली जहरीली गैस फैल रही है जिससे आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।वहीं एन जी टी ने भी कूड़ा जलाने पर सख्त पाबन्दियाँ लगाई है बावजूद इसके उत्तरकाशी नगर के कूड़ेदानों में कूड़ा अक्सर जलता दिखाई देता है।यदि नगर/शहर का कूड़ा जलाया जाता तो इस पर सख्त कानूनी प्रावधान है  छः माह की सजा का भी प्रावधान है।लेकिन इस पर जिला प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाता है,कूड़ा कूड़ेदानों में जलता रहता है नगरपालिका जानकर भी अनजान बनता है,दिक्कतें होती है आमजनता को वहीं जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आती,अब देखना होगा कि कूड़ा यूं ही जलता रहेगा या फिर कोई ठोस कार्यवाही होगी,देखने वाली बात होगी


रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235