उत्तरकाशी-राजकीय इंटर कालेज भंकोली में धूमधाम से मनाया गया कंडाली महोत्सव - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, March 29, 2021

उत्तरकाशी-राजकीय इंटर कालेज भंकोली में धूमधाम से मनाया गया कंडाली महोत्सव

 उत्तरकाशी-राजकीय इंटर कालेज भंकोली में धूमधाम से मनाया गया कंडाली महोत्सव

उत्तरकाशी।।।कंडाली के पोषणीय व औषधीय महत्व के लिहाज से स्पैक्स व प्लांट बैंक के सहयोग से भंकोली में कंडाली फेस्टिवल मनाया गया। इस फेस्टिवल में छात्रों द्वारा तैयार कंडाली के प्रोडक्ट-रेशे की प्रदर्शनी के साथ -साथ कंडाली-बर्फी, कंडाली काफली, कंडाली सूप, कंडाली चाय, कंडाली खीर जैसे व्यंजनों का लुत्फ भी लिया गया। फेस्टिवल में प्राकृतिक रंगों से होल्यार का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। बतौर मुख्य अतिथि वनस्पति विशेषज्ञ डाॅ. महेंद्र पाल सिंह परमार ने छात्रों को कंडाली के विशिष्ट गुणों पर वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करते हुए कंडाली पर लघु शोध करने लिए नुस्खे भी बताये। फार्मेसी के प्रोफेसर महेश भट्ट ने कंडाली के औषधीय महत्व पर छात्रों को जानकारियां दी। रिगांल एवं रेशे परिषद के जिला समन्वयक विपिन पंवार ने उत्तराखंड में तैयार किये जा रहे कंडाली के रेशे से तैयार होने वाले वस्त्र व उत्पादों के विषयक जानकारी साझा की। शिल्प रत्न पुरस्कार से सम्मानित सी एल विश्वकर्मा ने कंडाली की लकड़ी व सजावटी सामाग्री पर सुझाव व जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि कंडाली फेस्टिवल के पीछे इस महत्वपूर्ण वनस्पति पर मंडरा रहे खतरे को भांपते हुए कंडाली की दोनों स्थानीय प्रजातियों कामन नेटल (अर्टिका स्पीसीज) व ढोलन हिमालयन नेटल (जिर्राडियाना स्पीसीज) के वैज्ञानिक, सामाजिक व पोषण के लिए व्यापक महत्व को समझाना है तथा गाजरघास, लेंटाना व कालाबासा के अतिक्रमण से कंडाली को बचाकर संरक्षण प्रदान करना है। 


इस अवसर पर प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार, ग्राम सभा अगोड़ा प्रधान मुकेश पंवार, रंगमंच से जुड़े संजय पंवार, सामाजसेवी व जैविक कृषि में कार्य रहे युवा गणेश पंवार, दिनेश रावत शिक्षक सुदीप रावत, सुभाष कोहली, दीपेन्द्र, अनुपम ग्रोवर, श्रीमती अर्चना पालीवाल, मनीषा पंवार व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे




रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235