उत्तरकाशी-बाबा भोलेनाथ की भस्म लगातार श्रद्धालुओं ने मनाई होली,भस्म लगाकर विगत 3-4 सालों से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, March 28, 2021

उत्तरकाशी-बाबा भोलेनाथ की भस्म लगातार श्रद्धालुओं ने मनाई होली,भस्म लगाकर विगत 3-4 सालों से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार

 उत्तरकाशी-बाबा भोलेनाथ की भस्म लगातार श्रद्धालुओं ने मनाई होली,भस्म लगाकर विगत 3-4 सालों से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार

उत्तरकाशी।।।विश्व प्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में  प्रातः  कालीन आरती के बाद भस्म होली का आयोजन किया गया जिसमें  उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बड़ी गर्मजोशी से भागीदारी की प्रातः कालीन आरती में आने वाली माताओं ने अपने घरों से निर्मित  मिठाई इत्यादि  भोलेनाथ को अर्पण कर  इस क्रम में महंत  अजय पुरी जी ने सभी भक्तों का भस्म  तिलक किया , तत्पश्चात  राघवेन्द्र उनियाल  के ढोलक की थाप पर कन्हैया सेमवाल  एवं माधव भट्ट  द्वारा होली के गीत गाये   गए जिन पर सभी भक्तों ने झूम-झूम कर नृत्य किया यह भस्म होली विश्वनाथ मंदिर में  विगत चार-पांच वर्षों से निरंतर मनाई जा रही है वहीं  इस वर्ष भक्तों की संख्या में काफी  वृद्धि देखने को मिली।



 इस कार्यक्रम में जमुना उनियाल,  मोहन डबराल ,मेजर  आर एस जमनाल ,सुभाष कुमाई, दिनेश चौहान, कृष्णा बिजल्वाण संजय पंवार, अंकित मनीष, विनोद असवाल, सुरेन्द्र गंगा डी अमरावती नेगी किरन पंवार विमला बिस्ट कुड़ियाल उषा जोशी अनीता राणा राधिका पैन्यूली  अंजू सेमवाल आदि भक्तगण उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235