बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी-मकान में आग लगने से एक ब्यक्ति की मृत्यु 3 लोग घायल,
उत्तरकाशी।।: तहसील डुण्डा अन्तर्गत ग्राम सिलक्यारा में बीरेंद्र पाल लाल पुत्र अमर लाल के आवसीय मकान में आग लगने से 01 ब्यक्ति की जलने से मृत्यु हो गई तथा 03 लोग घायल हुये हैं घायलों को पुलिस के वाहन से अस्पताल लाया जा रहा हैं। वहीं आपदा कंट्रोल रूम से जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाया गया हैं पुलिस मौके पर है और राजस्व उपनिरीक्षक को मौके के लिए रवाना
आग लगने का समय सुबह लगभग 06:30 बजे की घटना, मृतक एवं घायल सभी केश्मीरी हैं। घायलों को CHC ब्रह्मखाल में लाया गया हैं। आग लगने का कारण लकड़ी काटने की मशीन के पेट्रोल तेल के गिरने से अचानक आग लग गयी हैं। और एक ब्यक्ति की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है
No comments:
Post a Comment