उत्तरकाशी-आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लगवाया कोरोना का टीका - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, February 8, 2021

उत्तरकाशी-आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लगवाया कोरोना का टीका

 *"दो गज दूरी       मास्क जरूरी"* 


उत्तरकाशी-आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लगवाया कोरोना का टीका



उत्तरकाशी।।। आज से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है,टीकाकरण के दूसरे चरण में आज जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने  जिला अस्पताल में अपना कोविड-19 टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह नेगी, डुण्डा आकाश जोशी द्वारा भी कोविड-19 टीकाकरण करवाया गया l 



टीकाकरण होने के पश्चात जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने संदेश देते हुए कहा कि आज मैंने भी कोविड-19 से बचाव हेतु अपना पहला टीका लगवा लिया है, ऑब्जर्वर रूम में विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में आधे घण्टे ठहरने के बाद मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूॅ l कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें। 


कोविड-19 टीका पूर्णतया सुरक्षित है। इसमें कतई भी घबराने की जरूरत नही है। पूरे विश्व मे सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। सभी वर्करों एवं जनसामान्य का सहयोग मिलेगा तो निश्चित तौर पर इस महामारी से निजात मिल पाएगी l यह टीका कोविड-19 से आपको सुरक्षित रखेगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी मेहनत और प्रबन्धन से इस टीकाकरण को संचालित किया जा रहा है और हम इस अभियान में निश्चय रूप से सफल होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में तीन केन्दों मे यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है l 


जिसके अन्तर्गत आज  कोविड-19 टीकाकरण में फ्रन्ट-लाइन-वर्कर्स का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है l जिसमें प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय एवं पंचायती राज आदि को शामिल किया गया हैं।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235