उत्तरकाशी-डुंडा में तीन दिनों तक चल रहे लोसर पर्व का आज हुआ सम्मापन, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी रहे मौजूद
उत्तरकाशी (डुंडा)।।।बौद्ध अनुयायी लोग का नए वर्ष आगमन फाल्गुन 1 गते से होता है डुंडा में निवास करने वाले भोटिया, जाट, तिब्बती एवं किन्नौरी समुदाय के लोगों द्वारा 12 फरवरी से और 14 फरवरी तक मनाए जाने वाले त्योहार लोसर का आज सम्मापन हो गया ।3 दिनों तक मनाए जाने वाले लोसर त्योहार को डुंडा में भोटिया और किन्नौरी समुदाय के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया।
वहीं आज 14 फरवरी 3 गते फाल्गुन को सम्मापन के अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने डुंडा वीरपुर में रिंगाली देवी प्रांगण एवं किन्नौरी मंदिर में लोसर पर्व पर सम्मिलित होकर यहां मौजूद बौद्ध अनुयायियों को नए साल लोसर की शुभकामनाएं दी। 12 फरवरी से शुरू हुआ लोसर पर्व तीन दिन तक मनाया गया,और लोसर त्योहार का आज विधिवत रूप से सम्मापन हुआ इस अवसर पर यहां मौजूद लोगों द्वारा रासो नृत्य एवं गीत गाकर जमकर उत्सव मनाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक सजवाण ने भी ग्रामीणों के साथ सम्मिलित होकर रासो नृत्य किया, उन्होंने यहां से समस्त जनपदवासियों सहित सीमांत क्षेत्रवासियों को बौद्ध संस्कृति के महापर्व लोसर की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment