उत्तरकाशी-धोखाधड़ी के मामले में तीसरे अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर की थी लाखों ठगी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 8, 2021

उत्तरकाशी-धोखाधड़ी के मामले में तीसरे अभियुक्त को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर की थी लाखों ठगी

 उत्तरकाशी-धोखाधड़ी के मामले में  तीसरे अभियुक्त को  उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार ,समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का झांसा देकर की थी लाखों ठगी



उत्तरकाशी।।।।बृजेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी वार्ड नंबर 11 विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर जुलाई-सितम्बर 2019  में अभियुक्त मुलायम सिंह आदि द्वारा उनको उत्तराखंड सचिवालय/केंद्रीय सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर फर्जी प्रपत्रों को दिखाकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ 09 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में एक लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-151/2020 धारा-420/467 468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था।*


जिसमें उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभियोग का सफल अनावरण करते हुये पूर्व में ही दिनांक 03.01.2021 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियोग में वांछित नामजद तीसरे अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी करते हुये कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा कल दिनांक 07.01.2021 को अभियुक्त मुलायम सिंह पुत्र सब्बल सिंह निवासी कपलोग पो0ऑ0 नेल्डा, तहसील प्रतापनगर थाना कोतवाली टिहरी जनपद टिहरी गढवाल उम्र 25 वर्ष को स्थान हरेती मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UP07-H-2019 मारुति 800 कार , 02 लैपटॉप, 02 सिमकार्ड व एक डोंगल जियो कम्पनी बरामद हुये। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी में वादी आजाद कुमार पुत्र स्व0 रामलाल व प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 मदन लाल द्वारा उनके साथ साढे चार लाख रुपये की धोखाधडी के सम्बन्ध में दी गई लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 07.01.2021 को धोखाधडी का एक और अभियोग पंजीकृत किया गया है।


*नाम /पता अभियुक्त-*

मुलायम सिंह पुत्र सब्बल सिंह निवासी कपलोग पो0ऑ0 नेल्डा, तहसील प्रतापनगर थाना कोतवाली टिहरी जनपद टिहरी गढवाल उम्र 25 वर्ष

*बरामद माल-* वाहन संख्या UP07-H-2019 मारुति 800 कार , 02 लैपटॉप, 02 सिमकार्ड व एक डोंगल जियो कम्पनी


*गिरय़फ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम*


1-उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी।

2-कानि0 मनीष कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी

3-कानि0 विजेन्द्र चौहान-  कोतवाली उत्तरकाशी

4-कानि0 संजय सिंह- कोतवाली उत्तरकाशी।


               मीडिया सेल

    पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी।

No comments:

Post a Comment

1235