उत्तरकाशी- कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,कल हुए वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास रहा सफल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 9, 2021

उत्तरकाशी- कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,कल हुए वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास रहा सफल

 उत्तरकाशी- कोरोना वेक्सिनेशन की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन,कल हुए वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास रहा सफल



उत्तरकाशी।।।।कोरोना संक्रमण वेक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर जनपद में आज ड्राई रन अर्थात पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के नेतृत्व में ड्राई रन सफल रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेक्सीन टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य महकमें द्वारा चिन्हित 10 सेशन साइटों में आज पूर्वाभ्यास किया गया।


सीएमओ डॉ डीपी जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के वेक्सिनेशन को लेकर आज दस सेक्शन साइट भटवाड़ी, डुण्डा,जिला चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय,चिन्यालीसौड़, तुल्याड़ा, ब्रह्मखाल, नौगांव-02 साइट एवं पुरोला में कोविड टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया। पूर्वाभ्यास में उप केंद्र चिन्यालीसौड़ व तुल्याड़ा में 20 बाकी प्रत्येक सेशन साइट पर 25-25 लाभार्थियों सहित कुल 245 लोगों को वेक्सिनेशन किया गया। प्रत्येक सेशन साइट में टीकाकरण कक्ष,निगरानी कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था थी। जिसमें 06 सदस्यीय दल में 01 वैक्सीनेटर ऑफिसर,04 वैक्सीनेशन ऑफिसर एवं 01 कम्यूटर ऑपरेटर रहा जिनके द्वारा  चिन्ह्ति लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई उन्हें 30 मिनट हेतु निगरानी कक्ष में रखा गया जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति पर कोई साइड इफेक्ट तो नही हो रहा है। डॉ श्री जोशी ने बताया कि प्रत्येक सेशन साइट पर जिन चिन्हित 25 लोगों का टीकाकरण किया गया उनको पूर्व में ही एसएमएस द्वारा सूचना दी गई थी।


  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पी सी डंरियाल,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी,डॉ आरसी रावत सहित डॉक्टर मौजूद थे।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235