उत्तरकाशी-विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर होंगे बन्द, - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, November 15, 2020

उत्तरकाशी-विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर होंगे बन्द,

 उत्तरकाशी-विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर होंगे बन्द,



उत्तरकाशी।।।विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट आज  दिन में  शुभ मुहूर्त में 12 बजकर 15 मिनट पर बन्द  होंगे  मां गंगा का शीतकाल प्रवास अब आगामी  6 माह तक मुखबा (मुखीमठ) अपने मायके में  होगा  श्रद्धालु   मां गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन  (मुखीमठ) मुखवा में ही कर पाएंगे ।


आज गंगोत्री धाम के कपाट दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर होंगे  शुभ मुहूर्त के अनुसार मां गंगा की भोग मूर्ति को मन्दिर के गर्व गृह से बाहर निकालकर उत्सव डोली में रखकर  गंगोत्री से मुखबा के लिए मां गंगा की उत्सव डोली  आज ठीक 12 बजकर 30 मिनट हजारों श्रद्धालुओं के साथ  रवाना होगी मां गंगा का रात्रि निवास देवी मंदिर में होगा कल मां गंगा की उत्सव डोली हजारों श्रद्धालुओं के साथ मुखीमठ मे पहुंचेगी और आगामी छः माह तक यहीं पर निवास कर श्रद्धालुओं को दर्शन देगी 


 वहीं गंगोत्री मन्दिर समिति के द्वारा पूरी तैयारियां की जा चुकी है इस पुण्य पर्व के साक्षी बनने के दर्शनों के लिए हुजरों  की संख्या में गंगोत्री धाम में श्रद्धालु पहुचे है । 



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment