उत्तरकाशी-हड्डी और मांसपेशियों से सम्बंधित रोगियों के लिए अच्छी खबर ,अब जिला अस्पताल में ही होगा इलाज,रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा हायर सेंटर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 11, 2020

उत्तरकाशी-हड्डी और मांसपेशियों से सम्बंधित रोगियों के लिए अच्छी खबर ,अब जिला अस्पताल में ही होगा इलाज,रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा हायर सेंटर

 उत्तरकाशी-हड्डी और मांसपेशियों से सम्बंधित रोगियों के लिए अच्छी खबर ,अब जिला अस्पताल में ही होगा इलाज,रोगियों को नहीं जाना पड़ेगा हायर सेंटर



उत्तरकाशी।।।अब हड्डी रोग के मरीजों को नहीं काटने पड़ेंगे देहरादून के चक्कर विधायक गोपाल सिंह रावत  के प्रयासों से अब जिला अस्पताल में ही हड्डी रोग व माशपेशियों की समस्या से जूझ रहे मरीजों को अच्छा  उपचार मिल सकेगा। अब फिजियोथैरेपी के लिए मरीजों को देहरादून नहीं जाना पड़ेगा 


विधायक गोपाल सिंह रावत  के विशेष प्रयासों से जिला अस्पताल में माइक्राबेव डायथर्मी मशीन लगाई गई है। इस मशीन लगने के बाद सर्वाइकल, स्पाॅडिलाइटिस, लंबर स्पाॅडिलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के लिए फिजियोथैरेपी के लिए मरीजों का इलाज  अब उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ही होगा । फिजियोथैरेपी के सबसे अहम हिस्से सिकाई इस मशीन के माध्यम से जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। 22 लाख रूपये की कीमत की यह बहुप्रतिक्षित मशीन जिला अस्पताल में स्थापित कर दी गई है। विधायक गोपाल सिंह रावत  ने इस मशीन की जरूरत को देखते हुए जिला योजना के तहत मशीन खरीद के लिए धनराशि का प्रावधान किया था। जिसके बाद यह मशीन जिला अस्पताल को मिल सकी है। 

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए गंगोत्री  विधायक  लगातार प्रयासरत हैं।



रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235