उत्तरकाशी कोरोना वायरस संक्रमण पर अब जिलाधिकारी हुए सख्त सभी Covid-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की सैलरी रोकने के दिये आदेश,लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, June 15, 2020

उत्तरकाशी कोरोना वायरस संक्रमण पर अब जिलाधिकारी हुए सख्त सभी Covid-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की सैलरी रोकने के दिये आदेश,लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी


उत्तरकाशी ।।।।। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमे  के साथ संबंधित नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली l

उन्होंने रैपिड सेंपलिंग रोस्टर को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l जनपद में आने वाले प्रवासियों की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही कोरोना वायरस  Covid-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए 
 जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने SIRI/ILI की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़कोट स्लब, उजेली- गंगोरी कोविड-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा सभी कोविड-19 सेक्टर मजिस्ट्रेट की सैलरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए ,

जिलाधिकारी ने  कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण कार्यो मे यदि किसी भी कर्मचारी और अधिकारी के द्वारा  लापरवाही बरती गई तो  उक्त  सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी 

बैठक में  उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रंयलकर नाथ, डिप्टी सी एम ओ  सुजाता सिंह, खंड  विकास अधिकारी दृष्टि आनंद आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l 

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

No comments:

Post a Comment

1235