Breaking news-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,कुछ हुए हताहत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, September 10, 2025

Breaking news-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी विश्वनाथ सेवा की बस एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,कुछ हुए हताहत

Breaking news-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी विश्वनाथ सेवा की  बस एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल,कुछ हुए हताहत




टिहरी।।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खाड़ी नगणी आमसेरा के पास सड़क पर पलट गई बताया जा रहा कि विश्वनाथ सेवा की यह बस घनसाली के घुतु से देहरादून जा रही थी कि अचानक  बस सड़क पर पलट गई। हादसे में शुरुआती  जानकारी के अनुसार 2 लोगों की मौत बताई जा रही जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टिहरी प्रशासन, पुलिस सहित  रेस्क्यू टीम और एम्बुलेंस पहुंची रेस्क्यू टीम के द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया अभी रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही थी बस  विश्वनाथ सेवा की है। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।





No comments:

Post a Comment