उत्तरकाशी-बोलोरो पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 04 लोग घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Sunday, September 21, 2025

उत्तरकाशी-बोलोरो पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 04 लोग घायल

उत्तरकाशी-बोलोरो पिकअप  वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 04 लोग घायल



उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत आज दिन 1 बजे  ग्राम सारी मोटर मार्ग में एक बोलोरो  पिकअप वाहन Uk10 CA 1045 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन में चालक सहित 4 लोग सवार थे।जो घटना में घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी लाया गया जहां सभी उपचार किया जा रहा है।

दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के नाम- 

1- लाल चंद जोगता( चालक) (हिमाचल) 

2- हरि बहादुर ( नेपाल) उम्र - 43

3- संगीता कार्की w/o हरि बहादुर नेपाल उम्र 40

4- रतन बहादुर ( नेपाल) उम्र 35



No comments:

Post a Comment