उत्तरकाशी-पत्रकार बीते गुरुवार से लापता परिजन परेशान प्रेस क्लब ने डीएम और एसपी को सौंपा ज्ञापन पुलिस जुटी खोजबीन में
उत्तरकाशी।।जनपद में पत्रकार राजीव प्रताप बीते गुरुवार से लापता है जनपद के पत्रकारों ने मामले पर गहरी चिंता व्याप्त कर शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल एवं अन्य पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल से मिला तथा एक ज्ञापन सौंपा साथ ही पत्रकारों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की लापता राजीव प्रताप की शीघ्र खोजबीन कर बरामदगी की जाए और मामले की गहन जांच कर हर पहलू का खुलासा किया जाए। पत्रकारों ने कहा कि किसी पत्रकार का अचानक लापता हो जाना केवल उसके परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि पत्रकारिता और समाज के लिए भी चिंता का विषय है।
 |
|

 |
|
डीएम व एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और संभावित सभी पहलूओ पर जांच की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने प्रकरण में बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है एसपी ने कहा कि परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम करवाई की जा रही है एसपी ने बताया कि घटना के दिन से सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है वहीं एसडीआरएफ और पुलिस मिलकर लगातार भागीरथी नदी में सर्च ऑपरेशन कर रही है।वहीं बताया जा रहा है कि गुरुवार रात्रि के 11 बजे उत्तरकाशी पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी दोस्त का वाहन ले कर गये दिल्ली उत्तराखंड लाइव फेसबुक पेज के पत्रकार राजीव प्रताप लापता हो गया जबकि वाहन प्रातः सुबह शुक्रवार को स्यूणा गांव के निकट गंगा नदी में स्थानीय लोगों को दिखाई दिया वहीं शुक्रवार को मनेरी थाना को सूचना मिली कि गंगोरी और स्यूना गांव के बीच गंगा नदी में एक कार फंसी हुई है सूचना मिलने पर मनेरी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से लापता राजीव प्रताप की खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।वहीं ज्ञापन देने पर
सभी पत्रकार मौजूद रहे।
 |
|
वहीं आपदा प्रबंधन की ओर से बताया गया कि राजीव प्रताप सिंह पुत्र मुरारी लाल, निवासी अजबपुर कलह, जनपद देहरादून गुरुवार रात्रि लगभग 11:00 बजे सोबन सिंह का वाहन संख्या-UK-07 DX0-4391 को लेकर उत्तरकाशी से गंगोरी के तरफ गया और उक्त व्यक्ति व वाहन लापता हो गया। वाहन सुबह लोगों के द्वारा गंगोरी के सामने स्युणा गांव के पास भागीरथी नदी में दिखाई दिया एस०डी०आर०एफ० व पुलिस टीम द्वारा रेक्स्यू किया गया। लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया। एस०डी०आर०एफ० व पुलिस टीम द्वारा पुनः शुक्रवार को घटना स्थान पर पुनः रेस्क्यू हेतु भागीरथी नदी का बहाव ज्यादा होने के दृष्टिगत टीम द्वारा मनेरी डैम से 20-25 मिनट डैम में पानी रूकवाया गया,उसके बाद टीमों द्वारा वाहन को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन को नहीं निकल पाया और लापता व्यक्ति का कोई पता नही चल पाया, परिजनों के प्रार्थना पत्र पर एन०डी०आर०एफ०/ आपदा प्रबन्धन टीम / ड्रोन कैम्मरा के माध्यम से लापत्ता व्यक्ति की खोजबीन करने का अनुरोध किया गया, वहीं एन०डी०आर०एफ० / आपदा प्रबन्धन टीम / ड्रोन कैम्मरा टीमों को घटना स्थल पर खोजबीन हेतु रवाना किया गया, उक्त टीमों घटना क्षेत्र में पहुँचकर खोजबीन की गई लेकिन लापता व्यक्ति का कोई पता नही चल पाया एवं वाहन को नहीं निकाल पाये। टीम द्वारा बताया गया है कि नदी का बहाव कम होने पर उक्त वाहन को पोकलेन मशीन के माध्यम से निकाला जायेगा।
No comments:
Post a Comment