उत्तरकाशी-निलंबित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी,जांच में गबन का दोषी पाया गया कर्मचारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Wednesday, December 10, 2025

उत्तरकाशी-निलंबित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी,जांच में गबन का दोषी पाया गया कर्मचारी

उत्तरकाशी-निलंबित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी,जांच में गबन का दोषी पाया गया कर्मचारी





उत्तरकाशी।। जनपद के विकासखंड मोरी  सहकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित जखोल बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० में पूर्व में कार्यरत अरविन्द बसियाल निलम्बित सचिव पर जखोल बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० जखोल एवं जखोल समिति के ग्रामीण बचत केन्द्र, तथा जखोल समिति के सांकरी में संचालित उपकेन्द्र सांकरी ग्रामीण बचत केन्द्र, सांकरी में वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप लगे थे। जिसकी विभागीय स्तर पर गहन  जांच की गई जांच में सहकारिता विभाग के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा की गई। विभिन्न स्तरों पर की गई विभागीय जांच में अरविन्द बसियाल को जखोल बहुद्देशीय सहकारी समिति लि० जखोल एवं जखोल समिति के ग्रामीण बचत केन्द्र, जखोल तथा जखोल समिति के सांकरी में संचालित उपकेन्द्र सांकरी ग्रामीण बचत केन्द्र, सांकरी में वित्तीय अनियमितता एवं गबन का दोषी पाया गया वित्तीय अनियमितता एवं गबन में जांच के उपरान्त दोषी पाये जाने पर  अरविन्द बसियाल को उनकी सेवा से तत्काल बर्खास्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment