उत्तरकाशी-खतरनाक रास्तों से सफर कर स्वास्थ्य कर्मी पहुंच रहे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही जिंदगी पर भारी
 |
|
उत्तरकाशी।।जनपद के दूरस्थ तहसील मोरी एवं अन्य क्षेत्रों के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मी दुर्गम क्षेत्र में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पैदल रास्तों का सफर करके पहुंचे जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में CHO प्रिया चौहान ,ANM पूजा सेमवाल, स्वास्थ्य कर्मी मायापति जनपद के दूरस्थ सिरगा क्षेत्र के ढाढ़मीर पहुंचे जहां मोटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हुआ था। स्वास्थ्य कर्मियों ने खतरनाक क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों से 25km पैदल दूरी तय की और ग्रामीणों क्षेत्रों में पहुंचे यदि थोड़ा लापरवाही होती तो जान पर भारी पड़ सकती थी। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना कि क्षेत्र में न तो दूरसंचार नेटवर्क और न बिजली की सुविधा स्वास्थ्य कर्मी विषम परिस्थितियों में प्रतिदिन पहुंच रहे दुर्गम क्षेत्रों में वहीं हम तस्वीरों में देख सकते है कि किस प्रकार स्वास्थ्य कर्मी दुर्गम खतरनाक रास्तों से सफर कर रहे है। तस्वीरें दो पूर्व की बताई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना कि विभाग बिना सुविधा के हमको जान जोखिम में डालकर सेवा करवा रहा।जो कि गलत है।बिना सुविधा के स्वास्थ्य कर्मियों को दूरस्थ क्षेत्रों में भेजना कितना सुरक्षित है।

 |
|
No comments:
Post a Comment