देहरादून-बादल फटने से भारी नुकसान आवासीय मकान,दुकानें ,सड़के ,पुल क्षतिग्रस्त कुछ लोग लापता SDRF,NDRF बनी देवदूत, मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Tuesday, September 16, 2025

देहरादून-बादल फटने से भारी नुकसान आवासीय मकान,दुकानें ,सड़के ,पुल क्षतिग्रस्त कुछ लोग लापता SDRF,NDRF बनी देवदूत, मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

देहरादून-बादल फटने से भारी नुकसान आवासीय मकान,दुकानें ,सड़के ,पुल क्षतिग्रस्त कुछ लोग लापता SDRF,NDRF बनी देवदूत, मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा





देहरादून।।जनपद के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ सहस्त्रधारा क्षेत्र के आसपास कुछ घरों, दुकानों होटलों को भारी नुकसान पहुंचा है।भारी बारिश और बादल फटने से सड़कें, पुल और मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए साथ देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में कल रात्रि को हुई भारी बारिश से नदी और नाले भारी उफान पर रहे यहां तक कि तस्वीरों में गाड़ियां बहती नजर आ रही है।बताया जा रहा करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग सैलाब में बहकर लापता हो गए हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वहीं स्थानीय प्रशासन, पुलिस SDRF, NDRF टीमें अलग अलग स्थानों लगातार रेस्क्यू राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।






देहरादून सहस्‍त्रधारा में बादल फटने से मैन बाजार में मलबा आने के कारण कुछ बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्‍त हो गई।कार्डीगढ़ में बादल फटने की घटना सोमवार देर रात करीब 11:30  बजे की है। बादल फटने के बाद मेन मार्केट में भारी  पर मलबा आ गया था जिससे करीब 100 से ज्यादा लोग बाजार में फंस गए थे जिन्‍हें गांव वालों ने सुरक्षित निकाल लिया बचा वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और राहत बचाव कार्यों का जायजा लिया साथ ही  अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जेसीबी में बैठकर आपदा का निरीक्षण किया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से अतिवृष्टि की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।




देहरादून में हुई भारी बारिश से आईटी पार्क के पास भारी  मात्रा में मलबा आ गया। इससे सान्‍ग नदी का जलस्‍तर बढ़ गया। पुलिस ने आसपास रहने वालों को सतर्क रहने की अपील की  पुलिस ने बताया कि देर रात 12 बजे आईटी पार्क के पास मलबा आने पर बचाव अभियान चलाया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।भारी बारिश से देहरादून में नदी नाले उफान  पर रहे  टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया मंदिर को समय रहते खाली करवाया पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को सतर्क कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।






वहीं दुसरी तरफ आसन टोंस नदी के संगम स्थल के पास जान को जोखिम में डालकर नदी को पार करते समय टैक्टर ट्रॉली नदी के तेज बहाव में फस गई जिसमें करीब 10 से 11 लोग सवार बताए जा रहे थे।काफी देर तक नदी में फसे रहे और मदद का इंतजार करते रहे लेकिन फिर अचानक नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया जिससे सभी लोग नदी के सैलाब में बह गए।लेकिन कुछ लोग बड़ी मुश्किल से नदी किनारे तैरकर आए  जबकि कुछ लोग बह गए नदी के किनारे खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई। लेकिन यह लोग भी कुछ नहीं कर पाए। वही एक व्यक्ति जब अचानक  नदी जलस्तर बढ़ा तो बिजली के पोल पर चढ़ गया और घंटों मदद का इंतजार करता रहा नीचे तेज बहाव में बहती नदी और ऊपर खंबे पर अटकी सांसें मदद का इंतजार करती रही  उसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान इस व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर  आए और बिजली के खंभे से व्यक्ति का सकुशल  रेस्क्यू किया।


No comments:

Post a Comment