देहरादून-उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रमोशन 57 उपनिरीक्षक बनाए गए निरीक्षक
![]() |
देहरादून।। उत्तराखंड पुलिस विभाग में 57 पुलिस उप निरीक्षकों का प्रमोशन कर निरीक्षक बनाया गया है।वहीं आदेश में पदोन्नति माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल में योजित स्पेशल अपील संख्याः 459/2021 उत्तराखण्ड राज्य व अन्य बनाम पूरण सिंह व अन्य रिट याचिका संख्याः 1128/एसएस/2020 दिनेश कुमार व अन्य बनाम राज्य व अन्य तथा माननीय लोक सेवा अधिकरण में योजित निर्देश याचिका संख्याः 17/2025 विकास रावत व अन्य बनाम राज्य व अन्य तथा मानीनीय न्यायालयों में योजित सम्बन्धित रिट याचिकाओं में मा० न्यायालयों द्वारा पारित अंतिम निर्णय के भी अधीन रहेगी।
सूची देखें-:
No comments:
Post a Comment