उत्तरकाशी-भालू ने महिला पर किया हमला महिला घायल,भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत लोगों में दहशत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़




Monday, December 1, 2025

उत्तरकाशी-भालू ने महिला पर किया हमला महिला घायल,भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत लोगों में दहशत

उत्तरकाशी-भालू ने महिला पर किया हमला महिला घायल,भालू के आतंक से ग्रामीण भयभीत लोगों में दहशत

उत्तरकाशी।।जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय के पाही गांव में भालू ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया। घायल बुजुर्ग महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल  रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार विकासखंड भटवाड़ी मुख्यालय के पाही गांव की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रूक्मणी देवी पत्नी सुरेंद्र सिंह हर दिन की तरह दोपहर तीन बजे गांव के पास बनी छानी में मवेशियों को पानी व चारा देने जा रही थी, कि वहां पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक रूक्मणी पर हमला कर दिया भालू के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।  महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालू को भागकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया, जहां घायल महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। भालू के इस तरह दिन में हमला करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। भालू की हमले की ये 13वीं घटना है।





जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में लगातार भालू के हमले की घटनाएं बढ़ रही है हालांकि वन विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है लेकिन लगातार भालू के हमले से ग्रामीण भयभीत है।और ग्रामीण अपने रोजमर्रा के कार्यों को नहीं कर पा रहे है और लगातार वन विभाग और जिला प्रशासन से बचाव की   मांग कर रहे है।

No comments:

Post a Comment