उत्तरकाशी-जल जीवन मिशन योजना बनी कामधेनु,ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी,अधिकारियों एवं ग्रामीणों की वार्ता रही विफल
उत्तरकाशी।। जनपद के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के अंतर्गत गढ़वालगाड़ गांव में ग्रामीणों का देवी मंदिर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी है।वहीं पेयजल निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि चार-पांच दिन में कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन ग्रामीणों ने पेयजल निगम के अधिकारियों की बात नहीं सुनी और अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को जारी रखा।इस बीच ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फ्री कनेक्शन के एवज में हमसे पैसे लिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ पेयजल निगम के अधिकारियों ने पूर्व में भी ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया था कि मार्च 2025 से कार्य शुरू हुआ होगा लेकिन अभी तक जल जीवन मिशन का कार्य शुरू नहीं हुआ भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लिखित आश्वासन को नहीं मानेंगे जब तक धरातल पर कार्य शुरू नहीं होता तब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगी वहीं ग्रामीणों की भूख हड़ताल को समाप्त करने गए पेयजल निगम और राजस्व विभाग के अधिकारी धरना स्थल से बेरंग वापस लौटे आए ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच वार्ता विफल रही।
![]() |
वही जल निगम के अधिशासी अभियंता का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण कार्य समय से शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण दिक्कत हुई है ग्रामीणों से वार्ता चल रही है और ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि पाइप और अन्य सामग्री लेकर गांव में कार्य शुरू करें अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग स्वयं कार्य शुरू करेगा,जनपद के लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि जल निगम विभाग इसके साथ जनपद में जल संस्थान भी एक विभाग ऐसा है जिसकी कई शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा की जाती है धरना प्रदर्शन भी किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ पूर्व की भांति स्थिति यातावत वहीं आम लोगों का कहना है कि जहां कार्य हुआ है वहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है और जहां पर पानी आ रहा है तो पुराने संसाधनों से आ रहा है। करोड़ों खर्च करने के बाद भी जल जीवन मिशन योजना सिर्फ अधिकारी और ठेकेदारों के लिए कामधेनु बनी है।और अधिकांश योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।




No comments:
Post a Comment