उत्तरकाशी-साइबर ठगों ने जिलाधिकारी की बना दी फर्जी फेसबुक आईडी,डी एम ने सोशल मीडिया पर लिखी महत्वपूर्ण सूचना
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के जिलाधिकारी के नाम से साइबर ठगों ने दो फेसबुक आई डी बना दी और उसके माध्यम से लगातार लोगों को मैसेज कर रहे है। साइबर ठग इतने शातिर हो गए हैं कि जिला मजिस्ट्रेट को भी नहीं छोड़ रहे हैं वहीं जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नाम से साइबर ठगों के द्वारा फर्जी आईडी बनाने पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना दी है। डी एम ने लिखा है कि कुछ शरारती तत्वों ने डीएम उत्तरकाशी के नाम फर्जी आईडी बनाई है। प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है जो कि भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
![]() |
जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि इस प्रकार की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और तत्काल किसी भी प्रकार की सूचना जिला प्रशासन और साइबर सेल को दें मेरे नाम एवं डी एम उत्तरकाशी की अधिकृत सोशल मीडिया के अतिरिक्त कोई प्रोफाइल मान्य नहीं है।



No comments:
Post a Comment