देहरादून-धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त,इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मोहर, आबकारी नीति को मंजूरी
![]() |
देहरादून।। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगी साथ ही आबकारी नीति को मंजूरी मिली जिसमें अंग्रेजी शराब की अप दुकान नहीं खोले जाने को लेकर फैसला हुआ वहीं उत्तराखंड राज्य के स्कूल ,मंदिर परिसर के आसपास निश्चित दूरी में अंग्रेजी शराब की दुकान नहीं खोलने का फैसला लिया गया।
![]() |
-:शिक्षा विभाग के तहत कक्षा-10 के बाद पॉलिटेक्निक करने वाले अभ्यार्थियों को अब प्लस 12 के समकक्ष माना जाएगा।
-:चीनी मिलों के तहत मूल्य घोषित हुआ।
-:अगेती के लिए 375 और समान्य के लिए 365 रखा गया है।
-:वरिष्ठ अधीक्षक कारागार की नियमावली बनाई गई।
-:कार्मिक विभाग अहकारी सेवा सिथिलिकारण का सभी कर्मचारियो को मिलेगा लाभ।
-:मुख्य व्यवस्था अधिकारी राज्य सम्पत्ति की नियमावली बनाई गई।
-:उत्तराखंड में UPS पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी कर्मचारियों को चुनने का होगा अधिकार।
-:महिलाओ को मिलेगी लोन सब्सिडी, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना।
-:मिनिस्टटियाल सेवा में 13 कनिष्ठ सहायक के पद का हुआ सृजन।
-:240 पद स्टाम्प और निबंधक विभाग में 29 नए पद बनाये गए।
-:अपर पुलिस अधीक्षक के वेतनमान को लेकर नियमावली को मंजूरी।
-:ट्रॉउट मछली को बढ़ावा देने के लिए योजना 200 करोड़ की राशि हुई मंजूर।
-:सतर्कता विभाग में रीवालविंग फंड के उपयोग को लेकर नियमावली।
-:पराग फार्म की भूमि सिडकुल को देने को मंजूरी।
-:गोला, कोसी, दबका नदी में सुरक्षा और सीमांकन के लिए जो शुल्क दिया जाता हैं उसे सशोधित किया गया है।
-:आबकारी नीति की मंजूरी, उप दुकाने नहीं खोली जाने को लेकर हुआ फैसला, साथ ही उत्तराखंड के स्कूल मंदिर के आसपास निश्चित दूरी में नहीं खोली जा सकेगी अंग्रेजी शराब की दुकान।
No comments:
Post a Comment