उत्तरकाशी-गजणा पट्टी मे हुए हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,दोस्त ने की दोस्त की हत्या - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, September 11, 2024

उत्तरकाशी-गजणा पट्टी मे हुए हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,दोस्त ने की दोस्त की हत्या

उत्तरकाशी-गजणा पट्टी मे हुए हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार,दोस्त ने की दोस्त की हत्या



-:पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस टीम को  2500 रु0 के पुरस्कार से किया सम्मानित 


उत्तरकाशी।।।जनपद के विकासखंड डुंडा के गाजणा पट्टी के ग्राम ठाण्डी निवासी रविन्द्र द्वारा थाना कोतवाली उत्तरकाशी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने बडे भाई जयपाल नेगी की हत्या के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में बीते 9 सितम्बर 2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पर हत्या की धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। मामले के अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक के दिशा निर्देश  तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा CCTV फुटेज, घटनास्थल का निरीक्षण, घटना स्थल के आस-पास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ व बयान तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर कल 10 सितम्बर 2024 को मामले में पुलिस टीम को सफलता मिली हत्या के प्रकरण मे प्रकाश मे आए अभियुक्त राजेन्द्र नेगी नामक व्यक्ति को कल रात्रि में पुलिस ने  उत्तरकाशी तांबाखाणी से गिरफ्तार किया



 

पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा बताया गया कि “मृतक जयपाल व अभियुक्त एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा दोनों अच्छे दोस्त थे। 2 सितम्बर 2024 को दोनों ने एक साथ स्थानीय होटल में शराब पी थी, शराब के नशे में दोनों मे धौंतरी, कमद पुल पर झगड़ा हो गया था, मारपीट के दौरान उसने मृतक जयपाल को पुल से धक्का दे दिया, जिससे मृतक की जलकूर नदी में गिरने से मृत्यु हो गई। मृतक जयपाल का शव उसके परिजनों को गत 04 सितम्बर 2024 को कमद पुल से करीब डेढ किलो मीटर आगे चलगढी नामक स्थान पर जलकूर नदी में दिखा था।जिस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी।पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा शव को नदी से बरामद कर पंचायतनामा की कार्यवाही गयी थी।उक्त प्रकरण में कुछ दिन बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के उपरांत उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घण्टे के अंदर हत्या का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

अमित श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक



प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।पुलिस अधीक्षक  द्वारा हत्या का खुलासा व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन के लिए टीम को 2500 रु0/ के पारितोषिक से सम्मानित किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त-राजेन्द्र नेगी पुत्र फूलचन्द निवासी ठाण्डी थाना कोतवाली, उत्तरकाशी उम्र- 35 वर्ष

No comments:

Post a Comment

1235