देहरादून, हरिद्वार सहित 6 जिलों के जिलाधिकारी बदले,सुंदर लाल सेमवाल होंगे उत्तरकाशी जनपद के नए मुख्य विकास अधिकारी,शासन ने 45, IAS,IFS,PCS अधिकारियों के किए स्थानांतरण
देहरादून।।उत्तराखंड शासन ने देर शाम IAS,IFS और PCS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद कल देर शाम IAS,IFS, और PCS अधिकारियों के बम्पर तबादले किए हैं। 6 जिलों के जिलाधिकारी सहित कुछ जिलों के सीडीओ भी बदले गए , IAS सविन बंसल को देहरादून , IAS कमेंद्र सिंह को हरिद्वार,IAS विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ ,IAS संदीप तिवारी को चमोली,IASआशीष भटगाई बागेश्वर,IAS आलोक कुमार पांडेय को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है। PCS सुंदर लाल सेमवाल को उत्तरकाशी और अभिनव शाह को देहरादून का सीडीओ बनाया गया है।
देहरादून, हरिद्वार सहित 6 जिलों के जिलाधिकारी बदले,सुंदर लाल सेमवाल होंगे उत्तरकाशी जनपद के नए मुख्य विकास अधिकारी,शासन ने 45, IAS,IFS,PCS अधिकारियों के किए स्थानांतरण
देहरादून।।उत्तराखंड शासन ने देर शाम IAS,IFS और PCS अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन के बाद कल देर शाम IAS,IFS, और PCS अधिकारियों के बम्पर तबादले किए हैं। 6 जिलों के जिलाधिकारी सहित कुछ जिलों के सीडीओ भी बदले गए , IAS सविन बंसल को देहरादून , IAS कमेंद्र सिंह को हरिद्वार,IAS विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ ,IAS संदीप तिवारी को चमोली,IASआशीष भटगाई बागेश्वर,IAS आलोक कुमार पांडेय को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है। PCS सुंदर लाल सेमवाल को उत्तरकाशी और अभिनव शाह को देहरादून का सीडीओ बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment