प्रधानमन्त्री मन की बात का 114 वॉ एपिसोड का वीडियो
Uttarkashi-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम में सीमावर्ती झाला गांव के युवाओं का किया जिक्र, जनपद के लिए गौरव और प्रेरणा का क्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 114 वें एपिसोड में उत्तरकाशी जनपद के सीमावर्ती गांव झाला का जिक्र किया जिसमें पीएम ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद का सीमावर्ती गांव झाला है। इस गांव के युवाओं ने अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए युवा अपने गांव में धन्यवाद प्रकृति या थैंक्यू नेचर कार्यक्रम के तहत झाला गांव में रोजाना दो घंटे सफाई का काम करते है।युवा गांव में बिखरे कूड़े को गांव के बाहर तय जगह पर डालते है।प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा है कि युवाओं की इस मुहिम से झाला गांव भी स्वच्छ हो रहा है और लोग भी जागरूक हो रहे हैं प्रधानमंत्री ने इस गांव का उदाहरण देकर देश के नागरिकों को संदेश दिया है कि ऐसे ही अगर हर गली ,हर मोहल्ले और हर गांव में लोग धन्यवाद प्रकृति के तहत स्वच्छता अभियान शुरू कर दें तो बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है।
झाला के युवाओं द्वारा चलाई जा रही मुहिम का वीडियो
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड का जिक्र अवश्य करते हैं आज प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी जनपद के झाला गांव के युवाओं का जिक्र किया है कि किस प्रकार युवा थैंक्यू नेचर के तहत गांव में स्वच्छता के लिए काम कर रहे है और गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और झाला गांव के युवाओं द्वारा चलाई जा रही मुहिम की प्रशंसा की साथ ही सीएम ने कहा कि यदि प्रत्येक गांव अगर झाला गांव के युवाओं का अनुकरण करें तो अवश्य ही स्वच्छता में बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने झाला गांव के युवाओं द्वारा स्वच्छता कार्य में किए जा रहे प्रयास की सराहना की तो गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने झाला गांव के युवाओं को बधाई दी और गंगोत्री विधानसभा तथा जनपद के सभी गांव से अपील की है कि झाला गांव से प्रेरणा लेकर सभी अपने गांव में झाला गांव के युवाओं की तरह स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं।
"गर्व और प्रेरणा का क्षण"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मन की बात' कार्यक्रम में उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम मार्ग पर हर्षिल वैली के निकट बसे 'झाला' गाँव के स्थानीय युवाओं द्वारा चलाए जा रहे Thank you Nature अभियान का उल्लेख किया। इस मौके पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी युवक मंगल दल झाला के युवाओं की अभिनव पहल पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment