uttarkashi-नदी के बीच टापू पर फसे बेजुबान जानवर के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम,नदी से सकुशल किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, August 4, 2024

uttarkashi-नदी के बीच टापू पर फसे बेजुबान जानवर के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम,नदी से सकुशल किया रेस्क्यू

uttarkashi-नदी के बीच टापू पर फसे बेजुबान जानवर के लिए देवदूत बनी रेस्क्यू टीम,नदी से सकुशल किया रेस्क्यू 



उत्तरकाशी ।।।जनपद के तहसील बड़कोट के अंतर्गत, बगासु के पास एक गोवंश (बैल )कल यमुना नदी के बीच टापू पर फंस गया था। कल इसकी सूचना जैसे ही पुलिस, फायर सर्विस, SDRF की टीम मिली तो टीम तत्काल मौके पर पहुंची और यमुना नदी के तेज बहाव के बीच फसे बेजुबान जानवर  को नदी से  बाहर निकालने के लिये रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया लेकिन यमुना नदी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण कल मवेशी को रेस्क्यू करने में टीम को सफलता नहीं मिल पाई थी।रेस्क्यू टीम द्वारा आज सुबह फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी में मवेशी के सकुशल रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन को नदी में उतरा गया तथा कड़ी मशक्क़त के बाद यमुना नदी के तेज बहाव के बीच फंसे गोवंश (बैल )को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।




No comments:

Post a Comment

1235