Uttarkashi-पंपिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए 39 वें दिन भी धरना जारी,पूर्व विधायक के हड़ताल स्थागित के आह्वान को नगर वासियों ने ठुकराया
उत्तरकाशी।।।जनपद के नगर पालिका बड़कोट में पानी की समस्या को लेकर नगरवासी पिछले 39 दिनों से बडकोट तहसील परिसर में धरने पर बैठे है। वहीं पूर्ण सिंह रावत चार दिनों से भूख हड़ताल पर डटे है।साथ ही बडकोट नगरवासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। तथा नगर की महिलाओं ने संत केशवगिरी महाराज के साथ भजन कीर्तन किया और रविवार को पूर्व विधायक केदार सिंह रावत धरना स्थल पर पहुँचे जहाँ उन्होंने आंदोलनकारियों को हड़ताल स्थगित करने का आग्रह किया साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़कोट पेयजल की दिक्कत को लेकर काफी संजीदा है और जल्द उक्त पेयजल पम्पिंग योजना स्वीकृत होगी ।तात्कालिक व्यवस्था के लिए 03 करोड़ की नलकूप योजना की स्वीकृत करवाते हुए निविदा निकली गई है।
वहीं धरने पर बैठे आन्दोलनकारियो ने भूख हड़ताल व अनिश्चित कालीन धरने के स्थगित प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए योजना की स्वीकृति तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।धरने पर बैठे नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो के नगरवासी पेयजल संकट से जूझ रहें है।सभी यमुना नदी से 72 करोड़ की पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृत की मांग करते आ रहे है ।जब तक स्वीकृति नही मिली तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment