उत्तरकाशी-डोडीताल ट्रेक पर जा रहे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता की मौत
उत्तरकाशी।।डोडीताल ट्रेक पर जा रहे दो ब्यक्ति मांझी नामक स्थान से 01 किलोमीटर पहले फस गए।इसकी सूचना जैसे आपदा प्रबंधन विभाग मिली तत्काल मोके के लिए एस0डी0आर0एफ0 10 कार्मिक, पुलिस के 04 कार्मिक, वन विभाग 04 कार्मिक लोक निर्माण विभाग 04 कार्मिक, स्वास्थ्य विभाग 04 कार्मिक, 108 सेवा और 05 लोकल व्यक्तियो को रवाना किया, घटनास्थल सड़क से लगभग 9 किमी दूर ग्राम प्रधान अगोड़ा ने सूचना दी कि स्थानीय पशुपालकों द्वरा फसे ब्यक्तियों को छानियों में लाकर रखा गया है। जिनमें से एक व्यक्ति बीरेंद्र सिंह चौहान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी अचेतावस्था तथा कांति प्रसाद व्यक्ति सुरक्षित है।जानकारी के अनुसार अगोड़ा से डोडिताल ट्रैक पर कांति प्रसाद नौटियाल और वीरेंद्र सिंह चौहान सहायक अभियंता जा रहे थे।कि अचानक डोडीताल ट्रैक पर मांझी नामक स्थान से एक किलोमीटर पहले सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरकाशी वीरेंद्र सिंह चौहान का स्वास्थ्य खराब हो गया जिससे वह बेहोश हो गए पशुपालकों ने दोनों व्यक्तियों को छानियों में लाया।लेकिन बताया जा रहा कि वीरेंद्र सिंह चौहान की हार्ट अटैक से आधे रास्ते में मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति कांति प्रसाद नौटियाल सुरक्षित है मतृक विरेन्द्र सिहं चौहान टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है और वर्तमान समय मे उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी ( ऐ ई) के पद पर कार्यरत है तथा दूसरा व्यक्ति कांति नोटियाल जो की मतली उत्तरकाशी का रहने वाले है । मांजी नामे तोक से मृतक ब्यक्ति के शव को उत्तरकाशी लाया जा रहा है
No comments:
Post a Comment