उत्तरकाशी-आर्च ब्रिज की डेक्स सिलेप खराब ,बड़े वाहनों आवागमन बर्जित फिर धड़ल्ले से बेखौफ चल रहे बड़े हाइवा ट्रक,मोटर पुल खतरे की जद में - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, April 23, 2024

उत्तरकाशी-आर्च ब्रिज की डेक्स सिलेप खराब ,बड़े वाहनों आवागमन बर्जित फिर धड़ल्ले से बेखौफ चल रहे बड़े हाइवा ट्रक,मोटर पुल खतरे की जद में

उत्तरकाशी-आर्च ब्रिज की डेक्स सिलेप खराब ,बड़े वाहनों आवागमन बर्जित फिर धड़ल्ले से बेखौफ चल रहे बड़े हाइवा ट्रक,मोटर पुल खतरे की जद में




उत्तरकाशी ।।।जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील मुख्यालय में स्थित आर्च ब्रिज की डेक्स स्लैप खराब होने के कारण पुल दोनों छोर से झुक गया है। इस मोटर  पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन दो माह पूर्व बंद कर दिया गया था। लेकिन बावजूद इसके आर्च ब्रिज पर  बड़े-बड़े हाइवा ट्रक और वाहनों का अवगमन बेखोफ धड़ल्ले से हो रहा है जिससे मोटर पुल पर ओर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है बताते चलें कि इस 160 मीटर लम्बे मोटर  पुल का निर्माण टीएचडीसी ने करोड़ों रुपए की लगात से 2018 में किया था। और इस पुल के बनने से 42 गांव के करीब 45 हजार से भी ज्यादा लोगों की  कनेक्टिविटी चिन्यालीसौड़ तहसील मुख्यालय से हुई थी।लोगों का कहना है कि  सम्बंधित टीएचडीसी विभाग के द्वारा मोटर पुल की मेंटेनेंस न  होने के कारण और इस पुल पर बड़े-बड़े हाइवा ट्रकों का आगमन होने से मोटर पुल की डेक्स स्लैप खराब हो गई थी।जिससे  पुल दोनों छोर से झुक गया इस आर्च ब्रिज का रखरखाव एक साल पूर्व लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ के पास आया लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज दास का कहना है कि हमने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लिखित रूप में दिया है कि पुल पर पूर्ण रूप से बड़े वाहनों का आवागमन वर्जित किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से  पुल के दोनों छोर पर  सुरक्षाकर्मी की तैनाती  और बेरिकेटिंग लगाई जाए  क्योंकि बड़े वाहनों के आवागमन से मोटर पुल पर और खतरा हो सकता है लेकिन फिर भी इस मोटर पुल पर बड़े-बड़े हाइवा ट्रक और वाहनों का आवागमन हो रहा है।वहीं लोगों का कहना कि पुलिस ओर जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।





वही आर्च ब्रिज की डेक्स सिलेप खराब होने के कारण और इस मोटर पुल पर बड़े-बड़े वाहनों का आगमन वर्जित होने पर ना तो पुल के दोनों तरफ कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद है और ना ही पल पर कोई बैरिकेडिंग लगाई गई है। लोगों का कहना है कि अगर इस मोटर पुल  पर इसी प्रकार बड़े-बड़े वाहनों का आगमन होता रहा तो इस खूबसूरत पुल पर खतरा मंडरा रहा है।

No comments:

Post a Comment

1235