जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न,पोलिंग पार्टियों का वापस आने का सिलसिला जारी,ओवरऑल 56.46 प्रतिशत रहा मतदान,2019 चुनाव की तुलना में मात्र 2 प्रतिशत ही बढ़ पाया मतदान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, April 20, 2024

जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न,पोलिंग पार्टियों का वापस आने का सिलसिला जारी,ओवरऑल 56.46 प्रतिशत रहा मतदान,2019 चुनाव की तुलना में मात्र 2 प्रतिशत ही बढ़ पाया मतदान

जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न,पोलिंग पार्टियों का वापस आने का सिलसिला जारी,ओवरऑल 56.46 प्रतिशत रहा मतदान,2019 चुनाव की तुलना में मात्र 2 प्रतिशत ही बढ़ पाया मतदान



उत्तरकाशी।।लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए उत्तरकाशी जिले में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार अंतिम रूप से जिले में  56.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 55.61 प्रतिशत पुरूष एवं 57.37 प्रतिशत महिला मतदाता है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्वक व सुव्यवस्थित रूप  से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, वाहन चालकों एवं चुनाव की व्यवस्था से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों का जिला मुख्यालय पर पहॅॅुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में जिले की तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम और मतदान सामग्री संग्रह केन्द्र पर ईवीएम और अन्य सामग्री को जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 




वही बात करें तो लगातार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया मतदाताओं को पिछले दो माह  से जागरूक करने का प्रयास किया गया स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से भी गांव-गांव में जिला प्रशासन की टीमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक  किया गया बावजूद इसके 2019 की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव में लगभग दो प्रतिशत मतदान बढ पाया है जिला प्रशासन का लक्ष्य था  कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत 70 से 75 प्रतिशत हो लेकिन  मतदाताओं को जागरूक करने में प्रशासन का जागरूकता अभियान ज्यादा काम नहीं आ पाया और लोकसभा चुनाव 2019 में जनपद में 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि इस समय 56. 46 मतदान हुआ है।और मात्र लगभग 2 प्रतिशत  मतदान ही बढ पाया है।जनपद में 243423 मतदाता तथा 3406 सर्विस मतदाता है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60.51 प्रतिशत, यमुनोत्री में 53.83 प्रतिशत और गंगोत्री में 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के आंकड़ों की पुष्टि व मिलान करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके बाद मतदान के अंतिम आंकड़े जारी होंगे। जिले के सभी 544 बूथों पर आज मतदान संपन्न कराया गया है। जिनमें से 466 पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न कराने के बाद वापसी कर रही हैं और इनमें से अधिकांश पार्टियों के देर रात तक जिला मुख्यालय पहॅॅुंचने की उम्मीद है। जबकि पी-3 एवं पी-2 श्रेणी के दूरस्थ पोलिंग बूथों की कुल 78 पोलिंग पार्टियां आज अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम कर अगली सुबह जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगी। सभी पोलिंग पार्टियां शनिवार 20 अप्रैल की रात तक जिला मुख्यालय पहॅुच जाएंगी।




No comments:

Post a Comment

1235