उत्तरकाशी-आवासीय मकान में भीषण अग्निकांड,घर मे रखा सारा सामान जलकर स्वाहा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, February 17, 2024

उत्तरकाशी-आवासीय मकान में भीषण अग्निकांड,घर मे रखा सारा सामान जलकर स्वाहा

उत्तरकाशी-आवासीय मकान में भीषण अग्निकांड,घर मे रखा सारा सामान जलकर स्वाहा





उत्तरकाशी।। जनपद के सुदूरवर्ती  मोरी तहसील के अंतर्गत श्रीगा गांव के पूर्ति तोक में प्यार सिंह पुत्र साइडर सिंह और सुनील सिंह पुत्र साइडर सिंह के  दो आवासीय मकानों में  आज सुबह करीब 4:45 बजे आचनक भीषण आग लग गई। आग लगने से दो आवासीय  मकान जलकर स्वाहा हो गए  और मकान  रखा लाखों का सामान देखते ही देखते जलकर नष्ट हो गया वही ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वहीं  गनीमती यहा रहा कि इस  आगजनी की घटना में कोई जनहानि या पशुहानि नहीं हुई लेकिन घरों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।सूचना मिलते ही  राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

1235