uttarkashi-यहां स्कूटी में लगी भीषण आग स्कूटी सवार की जलकर मौत, शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उत्तरकाशी।।उत्तरकाशी बया सुवाखोली देहरादून मोटर में भवान के पास आचनक एक स्कूटी में आग लग गई।।
आग इतनी भीषण लगी कि स्कूटी में सवार एक महिला जिंदा जल गई जिसकी मृत्यु हो गई।।
स्कूटी में लगी आग को देखकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए बादः में घटनास्थल पर पुलिस और 108 सेवा भी आई।।
लोगों के द्वारा बताया जा रहा कि महिला ने स्वंय स्कूटी में आग लगाकर आत्महत्या कर ली,फिलहाल पुलिस जुटी जांच में।।
स्कूटी में लगी आग की तस्वीरे सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल।।
No comments:
Post a Comment