uttarkashi-यात्रा रुट पर लगे ATM वाटर बने शो पीस,अधिकांश वाटर एटीम लम्बे समय से खराब, जिम्मेदार विभाग बना लापरवाह - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, October 11, 2023

uttarkashi-यात्रा रुट पर लगे ATM वाटर बने शो पीस,अधिकांश वाटर एटीम लम्बे समय से खराब, जिम्मेदार विभाग बना लापरवाह

uttarkashi-यात्रा रुट पर लगे  ATM  वाटर बने शो पीस,अधिकांश वाटर एटीम लम्बे समय से खराब, जिम्मेदार विभाग बना लापरवाह





उत्तरकाशी।।जनपद में गंगोत्री यात्रा रुट पर यात्रियों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल पीने के लिए लगभग 17 एटीएम वाटर लगाए गए है। लेकिन अधिकांश एटीएम वाटर खराब पड़े हैं और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में शो पीस बने हुए है।यात्रियों सहित लोगों का कहना है कि  जिला मुख्यालय काशी विश्वनाथ मन्दिर के समीप मुख्य चौराहे सहित अन्य जगहों पर लगे एटीएम वाटर खराब पड़े है जब चारधाम पर आए यात्री एटीएम वाटर पर शुद्ध पेयजल पीने जा रहे है तो एटीएम वाटर से पानी न आने से चार धाम यात्रियों को मायूस होना पड़ रहा है।वहीं जब इस संबंध में जब जिम्मेदार अधिकारियों से जनना चाह  तो जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलते हुए नजर नहीं आए लेकिन सरसरी तौर पर बोला गया कि खराब पड़े एटीएम वाटरों को ठीक करवाया जाएगा लेकिन बड़ी बात लाखों की लागत से लगाए गए एटीएम वाटर लंबे समय से खराब क्यों पड़े हैं पेयजल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।



वही इस संदर्भ में जब जल संस्थान विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है की गंगोत्री यात्रा रूट पर लगभग 17 एटीएम वाटर लगाये गए है। लेकिन इनकी रखरखाव की जिम्मेदारी किसी अन्य कंपनी की है लेकिन बड़ी बात एटीएम वाटर पर जल संस्थान उत्तराखंड लिखा गया है।तो इनको ठीक करवाने की जिम्मेदारी जल संस्थान विभाग की बनती है




No comments:

Post a Comment

1235