uttarkashi- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन 2025 तक उत्तराखंड को बनाना देश का अग्रणी राज्य ,इसी वर्ष होगी 24 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्तियां-मनवीर चोहान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, September 18, 2023

uttarkashi- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन 2025 तक उत्तराखंड को बनाना देश का अग्रणी राज्य ,इसी वर्ष होगी 24 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्तियां-मनवीर चोहान

uttarkashi- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन 2025 तक उत्तराखंड को बनाना  देश का अग्रणी राज्य ,इसी वर्ष होगी 24 हजार सरकारी नौकरियों पर भर्तियां-मनवीर चोहान



उत्तरकाशी।।जनपद मुख्यालय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन है कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है।हमारा राज्य इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में लगभग 12 हजार से भी ज्यादा सरकारी पदों पर भर्तियां की  है और आगे इसी वर्ष लगभग 24 हजार विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियों की तैयारी की जा रही है पूर्व में जिस प्रकार से प्रदेश में सरकारी नौकरियों में धंधलियाँ तथा नकल करवा कर बेची जा रही थी उस तंत्र को जड़ से समाप्त करने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है और प्रदेश में देश का सबसे पहला सशक्त नकल विरोधी कानून लागू किया जिसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं और आज प्रदेश में पारदर्शिता तरीके से सरकारी विभागों में भर्तियां की जा रही है। प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा है और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।साथ ही जो युवा बेरोजगार है उनका भविष्य किस प्रकार से स्वर्णिम हो इस और भी आगे कदम बढ़ा रहे हैं। 



मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा   कि उत्तराखंड देशभर में रोजगार सृजन करने वाले राज्यों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं को बधाई दी है।बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 2023 के पहले छह महीनों में औपचारिक रोजगार सृजन में वृद्धि के मामले में असम 33 प्रतिशत बढ़ोतरी दर के साथ पहले स्थान पर है। इसी लिस्ट में 28.6 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं, बिहार 21.1 प्रतिशत के साथ तीसरे और झारखंड ने 20.5 प्रतिशत की दर के साथ चौथे और हिमाचल 17.1 प्रतिशत की दर हालिस कर पांचवां स्थान बनाया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस राज में उत्तराखंड में भर्ती घोटाले का बोलबाला था जिसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं का  सरकारों से विश्वास उठ गया था।मनवीर चोहान ने कहा कि  सरकार भ्रष्टाचारियों पर सबसे कड़ा  प्रहार कर रही है ‌। उन्होंने उत्तरकाशी नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कूड़े के निस्तारण को लेकर  सीएम के संज्ञान में लाने की बात कही है। साथ ही उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में धूल फांक रही लिथोट्रिप्सी मशीन का मामला भी स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री की समक्ष रखने की बात कही



इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की । इस अवसर पर कुलदीप रावत प्रदेश सोशल मीडिया सह सयोंजक ,  डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली,लोकेंद्र बिष्ट , हरीश डंगवाल, चंडी प्रसाद बेलवाल, हर्ष अग्निहोत्री, दिनेश बैलवाल, राजेंद्र गंगाडी , सुखेश नौटियाल आदि मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

1235