uttarkashi-तिलोथ क्षेत्र में कूड़ा सेग्रिगेशन (छंटाई) के विरोध में कई लोगों दी गिरफ्तारी,नगरपालिका और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, July 27, 2023

uttarkashi-तिलोथ क्षेत्र में कूड़ा सेग्रिगेशन (छंटाई) के विरोध में कई लोगों दी गिरफ्तारी,नगरपालिका और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे


uttarkashi-तिलोथ क्षेत्र में कूड़ा सेग्रिगेशन (छंटाई) के विरोध में कई लोगों दी गिरफ्तारी,नगरपालिका और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे





उत्तरकाशी।। नगर पालिका बाडाहाट के वार्ड 3 तिलोथ में कूड़ा सेग्रीगेशन (छंटाई) के विरोध में क्षेत्र कई लोगों ने आज गिरफ्तारी दी बताते चलें कि तिलोथ क्षेत्र के लोग लंबे समय से सेग्रिगेशन (छटाई) का विरोध कर रहे हैं लेकिन जबरन नगरपालिका और जिला प्रशासन ने तिलोथ ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा डाल दिया जिससे गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। और जिला प्रशासन नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी हाल में कूड़े की छंटाई तिलोथ में नहीं होने देंगे। हंगामे की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, नायब तहसीलदार और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई। उसके बाद पुलिस ने कई ग्रामीण महिला और पुरुषों  को हिरासत में लेकर वाहनों में  पुलिस लाइन ले गए। ग्रामीण महिलाओं  ने पुलिस पर आरोप भी लगाया है की महिलाओं को जबरन पुरुष पुलिस के जवानों  धक्का-मुक्की कर उठा रहे है।




बताते चलें कि जैसे ही प्रदर्शन कर रही है ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर  पुलिस लाइन ले गई वैसे ही तिलोथ क्षेत्र  सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, पुरुष जिला मुख्यालय जिलाधिकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए वही फिलहाल बताया जा रहा है कि नगरपालिका सभागार में तिलोथ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी की वार्ता चल रही है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका लगातार  क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है इसमें चुने हुए जनप्रतिनिधि भी प्रशासन और नगर पालिका का साथ दे रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी दशा में से सेग्रिगेशन का कार्य तिलोथ कूड़ा टचिंग ग्राउंड में नहीं होने देंगे।



No comments:

Post a Comment

1235