उत्तरकाशी- रामलीला मैदान में आयोजित गौ कथा पंडाल में बलूनी अस्पताल की ओर से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,लगभग एक हजार मरीजों किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, July 2, 2023

उत्तरकाशी- रामलीला मैदान में आयोजित गौ कथा पंडाल में बलूनी अस्पताल की ओर से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,लगभग एक हजार मरीजों किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


उत्तरकाशी- रामलीला मैदान में आयोजित गौ कथा पंडाल में बलूनी अस्पताल की ओर से लगाया गया  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर,लगभग एक हजार मरीजों किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद मुख्यालय के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में  27 जून से आयोजित  गौ कथा में आज रविवार को बलूनी अस्पताल देहरादून की ओर से निशुल्क  स्वास्थ्य शिविर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर में बलूनी  अस्पताल देहरादून के संस्थापक एवं सीनियर डॉक्टर उदय शंकर बलूनी स्वयं  स्वास्थ्य शिविर में मौजूद रहे उनके साथ अन्य विभिन्न रोग विशेषज्ञ के डॉक्टरों की टीम और कर्मचारी भी मौजूद रहे। गौ कथा पंडाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आज लगभग एक हजार( 1000) से भी ज्यादा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाई भी वितरित भी की गई।




वही बलूनी अस्पताल  देहरादून के संस्थापक , सीनियर सर्जन एवं  पेट रोग विशेषज्ञ डॉ उदय शंकर बलूनी का कहना है। कि आज  रामलीला मैदान गौ कथा पंडाल में लगभग एक हजार  मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से अधिकांश मरीज पेट और जोड़ों के रोग से संबंधित थे साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। डॉक्टर उदय शंकर बलूनी का कहना  है कि पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। इसलिए  बलूनी अस्पताल का प्रयास रहेगा कि समय-समय पर उत्तरकाशी सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की सेवा की जाए। हमारा प्रयास लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है। साथ ही डॉ उदय शंकर बलूनी ने कहा कि इस समय बलूनी अस्पताल देहरादून में आयुष्मान,गोल्डन,CAPF कार्ड की सुविधा उपलब्ध है।सन्त महात्माओं के इलाज में 25% की छूट है। शिविर में डॉ विष्णु बाजपेई हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर शैलजा फिजीशियन, डॉ पल्लवी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ प्रणिता दंत रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

1235