uttarkashi-निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही के कारण गड्ढों में तब्दील हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग,आवागमन में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, June 27, 2023

uttarkashi-निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही के कारण गड्ढों में तब्दील हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग,आवागमन में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी



uttarkashi-निर्माणाधीन कंपनी  की लापरवाही के कारण गड्ढों  में तब्दील  हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग,आवागमन में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी






उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद में यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालु राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली से चारधाम यात्रियों सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पौल गाँव सुरंग से राड़ी होते हुए सिलक्यारा सुरंग के बीच सड़क पर गड्डे ही गड्डे हो रखे है,स्थानीय निवासी व तीर्थयात्री हिचकोलों के साथ आवागमन कर रहे है। बताते चले कि चार धाम मार्ग की दुर्दशा को देख लोगों कहना है कि  सड़क में गड्डे है या गड्डो में सड़क।महज 20 किमी सड़क की इस हिस्से की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी अब  एन एच विभाग बड़कोट के पास नही है बल्कि सुरंग का कार्य कर रही निर्माणाधीन कंपनी एन एच आई डी सी एल ( NHIDCL ) के पास है। सुरंग से निकल रहे मलवे को ओवरलोड भारी वाहनों से डंपिंग जॉन तक डम्प किये जाने से मोटर मार्ग गड्डो में तब्दील हो गया है। राड़ी तक मोटर मार्ग के किनारे बड़ी बड़ी खाई बन गयी है। बरसात के शुरू में दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी है।  जब यह  20 किलोमीटर सड़क एनएचआईडीसीएल के पास आई तो यह कहा गया था कि सड़क के मेंटेनेंस का कार्य निर्माणाधीन कंपनी करेगी लेकिन यात्रा सीजन से पूर्व सड़क  की मेंटेनेंस होनी चाहिए थी लेकिन जिम्मेदार निर्माणाधीन कंपनी ने यह उचित नहीं समझा और यात्रियों को हिचकोले खाने के लिए मजबूर कर दिया। और आए दिन सड़क मार्ग में दुर्घटना का भय बना रहता है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का कहना है कि  निर्माणाधीन कंपनी एनएचआईडीसीएल को यात्रा सीजन से पूर्व सड़क मार्ग को ठीक करने को कहा गया था परंतु उनके उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्य नहीं किया गया है सड़क के कुछ पेच  भरे गए जो पर्याप्त नहीं है। गड्डो में तब्दील मोटर मार्ग को ठीक करने  जिम्मेदारी देख NHIDCL के पास है उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर बदहाल मोटर मार्ग  को ठीक करवाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है।



No comments:

Post a Comment

1235