उत्तरकाशी- लोक निर्माण विभाग का कारनामा, विकास भवन के मुख्य सड़क मार्ग के गड्ढों में भर रहा है मिट्टी,स्थानीय लोगों में आक्रोश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, June 29, 2023

उत्तरकाशी- लोक निर्माण विभाग का कारनामा, विकास भवन के मुख्य सड़क मार्ग के गड्ढों में भर रहा है मिट्टी,स्थानीय लोगों में आक्रोश


उत्तरकाशी- लोक निर्माण विभाग का कारनामा, विकास भवन के मुख्य सड़क मार्ग के गड्ढों में भर रहा है मिट्टी,स्थानीय लोगों में आक्रोश




उत्तरकाशी।। (ब्यूरो)जनपद मुख्यालय विकास भवन जोशियाड़ा के मुख्य सड़क मार्ग जहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग गड्ढों में मिट्टी भरकर धन का दुरुपयोग तो कर ही रहा है साथ ही दुर्घटना को न्योता दे रहा है।  जी हां हम बात कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी के  जिम्मेदार अधिकारियों की  जो विकास भवन जैसे मुख्य मार्ग जहां से जनपद के तमाम अधिकारी सहित स्थानीय लोग का आवागमन होता है। लीपापोती का कार्य कर रहा है।सड़क पहले ही बदहाल है।गड्डों में तब्दील है और लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी  विकास भवन के मुख्य सड़क मार्ग में  बने बड़े-2 गड्डो में मिट्टी भरकर सड़क मार्ग को इस प्रकार ठीक करने का कार्य कर रहा है।विभाग के इस लीपापोती के कारनामे को लेकर स्थानीय लोगों मेभारी आक्रोश है।




स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क मार्ग लंबे समय से गड्ढों में तब्दील है लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी सड़क मार्ग में स्थाई समाधान न करके सड़क में बने गड्ढों में मिट्टी भरकर भर रहा है जिससे इस सड़क मार्ग में फिसलन के कारण  वाहन दुर्घटनाग्रस्त  हो सकते है वहीं स्थानीय लोगों को यह भी कहना है कि इस मार्ग से जनपद के मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों आवागमन प्रतिदिन होता है लेकिन फिर भी यह सड़क मार्ग बदहाल है। जबकि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में सड़कों में गड्ढे नहीं होने चाहिए फिर भी विभाग गहरी नींद में सोया है। और स्थाई समाधान न करके लीपापोती का कार्य कर रहा है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला  का कहना है कि सड़क मार्ग में यदि विभाग मिट्टी भर रहा है।यह सही नहीं है।मामले पर  जिलाधिकारी  ने  संबंधित विभाग  के अधिकारियों से  वार्ता करने कीबात कही  है।

No comments:

Post a Comment

1235