uttarkashi-चारधाम यात्रा पर विधायक,जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक ने लिया फीडबैक मांगे सुझाव,रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्रा पर पूर्णतया रोक - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, May 3, 2023

uttarkashi-चारधाम यात्रा पर विधायक,जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक ने लिया फीडबैक मांगे सुझाव,रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्रा पर पूर्णतया रोक

uttarkashi-चारधाम यात्रा पर विधायक,जिलाधिकारीऔर पुलिस अधीक्षक ने लिया फीडबैक   मांगे सुझाव,रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक यात्रा पर पूर्णतया रोक




उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)पुलिस लाइन ज्ञानसू में नवनिर्मित सभागार हॉल में वर्तमान में चल रही है चार धाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी, विधायक और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों,एवं जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया साथ ही चारधाम यात्रा का संचालन ओर अच्छा कैसे हो इस पर सुझाव भी मांगे। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने चार धाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि जनपद में खराब मौसम को देखते हुए अपने साथ गर्म कपड़े अवश्य साथ लाएं ,तथा स्वास्थ्य परीक्षण और हेल्थ स्कैनिंग करना भी अनिवार्य रुप से करें । जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जनपद में अधिक बारिश होती है तो चार धाम यात्रा को रोका जा सकता है। बैठक में उपस्थित गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान में गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा चल रही है। इसमें पार्किंग राष्ट्रीय राजमार्गों में लैंडस्लाइड जॉन,सहित चारधाम यात्रा से सम्बंधित अन्य विषयों पर बैठक में वार्ता की गई साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार चारधाम यात्रा को लेकर दूसरे तीसरे दिन जिला प्रशासन से फीडबैक ले रहे हैं कि यात्रा कैसी चल रही है तो हम सभी लोगों का प्रयास है कि चार धाम यात्रा अच्छी चले और जो यात्री यहां चार धाम यात्रा पर आ रहे है वह यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए। 




वहीं पुलिस प्रशासन का चारधाम यात्रा को लेकर  बड़ा फैसला रात्रि 10 बजे से और सुबह 4 बजे तक   कोई चारधाम यात्री वाहनों  में आवागमन नहीं कर पायेगा। पुलिस अधीक्षक अर्पण  यदुवंशी का कहना है कि मुख्यमंत्री का भी यही प्रयास है कि  चारधाम यात्रा  सरल व सुरक्षित हो यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमने फैसला लिया है कि रात्रि 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कोई भी यात्री वाहनों से यात्रा रूट पर आवागमन  नहीं कर पाएगा है इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया आगामी 4 दिनों तक  मौसम का अलर्ट भी जारी है इसी को देखते हैं रात्रि में दुर्घटना   होने की भी ज्यादा संभावना होती है इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि रात्रि 10:00 से सुबह 4:00 तक यात्रा पर रोक लगा दी है। बैठक में बीआरओ के अधिकारी उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,सीओ  प्रशांत कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भरत दत्त ढोण्डियाल,विजयपाल मखलोगा, सुकेश नौटियाल, कन्हैया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235