Big news uttarkashi-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ा हादसा होते होते टला ,28 यात्रियों की बची जान
उत्तरकाशी।।बड़कोट यमुनोत्री हाईवे एनएच 94 पर डबरकोट में यात्रा बस हादसा होने से बाल बाल बची। बताते चलें की यात्रियों से भरी बस जो यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा पर जा रही थी अचानक डबरकोट और स्यानाचट्टी के बीच यात्रा बस सड़क के नीचे की और खाई में लटक गई बताया जा रहा है कि बस ओवरस्पीड में थी जिस कारण खाई में लटक गई। जानकारी के अनुसार बस पहले पहाड़ी तरफ बड़े पत्थर से टकराकर स्किट होकर खाई में लटक गई।बस में कुल 28 यात्री सवार थे सभी यात्री सुरक्षितहै यात्री राजस्थान रहने वाले बताए जा रहे है।घटना में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वही घटना की सूचना मिलते ही बड़कोट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया साथ ही जेसीबी की मदद से रस्सा बांध कर यात्रा बस को बहार निकाला गया। वही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके न कोई
No comments:
Post a Comment