uttarkashi-चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, पुलिस अधीक्षक ने गंगोत्री यात्रा रूट ट्रैफिक व्यवस्था का किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, May 5, 2023

uttarkashi-चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, पुलिस अधीक्षक ने गंगोत्री यात्रा रूट ट्रैफिक व्यवस्था का किया निरीक्षण


uttarkashi-चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, पुलिस अधीक्षक ने गंगोत्री  यात्रा रूट ट्रैफिक व्यवस्था का किया निरीक्षण



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद में चार धाम यात्रा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है अब तक करीब 165114 श्रद्धालुओं ने गंगोत्री,यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लिए है इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने पहले यमुनोत्री और आज गंगोत्री धाम पहुंचने से पूर्व  यात्रा रूट का निरीक्षण किया साथ ही यात्रा व्यवस्था में लगे जवानों के साथ बातचीत की तथा यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा ड्यूटी में लगे जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि गंगोत्री यात्रा रूट सहित हिना में यात्री पंजीकरण व्यवस्था सहित ट्रैफिक और सुरक्षात्मक उपाय का मैंने आज स्वयं निरीक्षण किया  साथ ही चार धाम यात्रा पर आ रहे है यात्रियों सहित  गंगोत्री मंदिर समिति के लोगों से यात्रा ब्यवस्थाओँ को लेकर फीडबैक लिया जिसमें मुझे सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। उत्तरकाशी पुलिस  दोनों धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की सुगमता ,सुरक्षा के लिए  प्रतिबद्ध और आगे भी पुलिस का प्रयास निरंतर जारी रहेगा




दूसरी तरफ जनपद में लगातार मौसम खराब होने के बावजूद भी यात्रियों की आस्था कम नहीं हो रही है बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु उत्तरकाशी जनपद में पहुंच रहे हैं पहले जनपद मुख्यालय में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर रहे हैं उसके बाद गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद भी यात्रियों की आस्था अडिग है।

No comments:

Post a Comment

1235