उत्तरकाशी-अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई,12 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज
उत्तरकाशी-अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई,12 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने नशा मुक्त देवभूमि 2025 के अंतर्गत नशे के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई की है पुलिस और एसओजी की टीम ने जनपद मुख्यालय से 11.20 ग्राम अवैध चरस के साथ एक मुख्य चरस तस्कर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पकड़ी गई चरस की कीमत ₹1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ सीओ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ,जिला प्रशासन ,आबकारी की संयुक्त टीम ने थाना धरासू के अंतर्गत बणगांव और मोरी क्षेत्र में लगभग 14 नाली जमीन पर उगाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर 12 लोगों के खिलाफ.NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधि कारवाई गतिमान है पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का कहना है कि जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों को किसी दशा में बक्सा नहीं जाएगा।
चरस तस्कर और अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने वाली टीम-:
पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार
SHO कोतवाली, श्री दिनेश कुमार
SSI अनूप नयाल - कोतवाली उत्तरकाशी
HC. रणजीत कुमार
C. दीपक चौहान
1. प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक धरासू / मोरी, जनपद उत्तरकाशी।
2. रमेश चौहान, तहसीलदार चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी।
3. कमल कुमार लुण्ठी, प्रभारी निरीक्षक धरासू ।
4. जयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक डुण्डा ।
5. अ0उ0नि0 हरीश थपलियाल चौकी बनचौरा थाना धरासू ।
6. अ0उ0नि० सुनील रावत, थाना धरासू ।
7. रा0उ0नि0 राजेन्द्र आर्या राजस्व चौकी क्यारी तहसील चिन्यालीसौड़ ।
8. रा०उ०नि० मनोज सिंह राणा, राजस्व चौकी बणगांव तहसील चिन्यालीसौड़ ।
9. का0 76 ना०पु० अजय चंदेल थाना धरासू ।
10. का0 22 स०पु० अनिल तोमर थाना धरासू ।
11. का0 आजाद, आबकारी डुण्डा ।
12 मोहन सिह कठैत, थानाध्यक्ष मोरी, जनपद उत्तरकाशी ।
13 जब्बर सिंह असवाल, नायब तहसीलदार मोरी ।
14 रा०उ०नि० रामराज रावत ।
15. हे0का0 श्यामबाबू, थाना मोरी ।
16. का0 अनिल तोमर, थाना मोरी ।
17. का0 शूरवीर तोमर, थाना मोरी ।
18 का0 आदित्य पंवार, थाना मोरी ।
No comments:
Post a Comment