उत्तरकाशी-गंगोत्री से पटना तक देश के विभिन्न राज्यों के एथलीटों के द्वारा 1600 किलोमीटर की मशाल मैराथन दौड़, उद्देश्य लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)जनपद के विश्व प्रसिद्ध गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री धाम से बिहार पटना तक गंग ज्योति भगीरथ प्रयास उत्सव कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों के एथलीटों के द्वारा हाथ मे मशाल लेकर 1600 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का गंगोत्री में पूजा अर्चना करने के बाद हुआ शुभारंभ। इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि गंगा की स्वच्छता के प्रति देश के युवा और आम नागरिकों को जागरूक करना यह यात्रा कल शनिवार देर शाम को गंगोत्री से शुरू हुई और विभिन्न पड़ाव से होते हुए 2 अप्रैल को पटना में समाप्त होगी इस यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से आए 40 एथलीट शामिल हुए है जो हाथ में मशाल लेकर प्रतिदिन 70 से 75 किलोमीटर दौड़ेंगे और गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। मैराथन गंग ज्योति कार्यक्रम पटना में 2 अप्रैल को समाप्त होने के बाद वहां पर भव्य गंग ज्योति उत्सव मनाया जाएगा।साथ वहां पर भव्य मां गंगा की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
वही गंगा ज्योति उत्सव मैराथन दौड़ कार्यक्रम के संयोजक कैप्टन प्रवीण का कहना है कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य है, पर्यावरण का संरक्षण लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना पर्यटन ,कृषि पर्यटन को बढ़ावा देना,देश के आम लोगों सहित युवाओं का ध्यान इस और आकर्षित करना कि अगर गंगा की धारा अविरल नहीं रहेगी तो पर्यावरण को खतरा है साथ ही गंगा नदी तटों के किनारे जितने भी मठ मंदिर हैं उनका अस्तित्व भी खतरे में होगा इसलिए गंगा की धारा अविरल रहनी अति आवश्यक है कैप्टन प्रवीण का कहना है कि पटना में गंग ज्योति उत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है यह उसकी शुरुआत है प्रतिवर्ष गंगोत्री से पटना तक मैराथन दौड़ के माध्यम से गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर साध्वी रेणुका गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल,सचिव सुरेश सेमवाल ,चार धाम परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरत राम नौटियाल, संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रमानन्द भट्ट,प्रबन्धक राधेश्याम खंडूरी,स्वामी निरंजन चेतन्य सहित अन्य संत महात्मा एवं अध्यापक मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment