uttarkashi-यूटिलिटी वाहन दुर्घनाग्रस्त,वाहन में सवार एक की मौत ,04 घायल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, March 13, 2023

uttarkashi-यूटिलिटी वाहन दुर्घनाग्रस्त,वाहन में सवार एक की मौत ,04 घायल

uttarkashi-यूटिलिटी वाहन दुर्घनाग्रस्त,वाहन में सवार एक की मौत ,04 घायल



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर समय सांय लगभग 05:30 बजे एक यूटिलिटी वाहन संख्या-UK-10-0818  गडथ के पास सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन में 05 लोग सवार थे।जिसमे  एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में  हो गई अन्य  04 घायलों को CHC चिन्यालीसौड़ में लाया गया घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात 02 व्यक्ति को हायर सेंटर देहरादून व 02 व्यक्ति को जिला अस्पताल में रैफर किया गया हैं।

 मृतक का नाम-

1-  रोशन लाल पुत्र श्री जगरुलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़।

 घायलों के नाम- 

 1-प्रवीण रावत पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। (उत्तरकाशी रैफर) 

 2-उज्वल सिंह पुत्र श्री चैन सिंह, उम्र 16 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। उत्तरकाशी रैफर)

 3- नीरज पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। (देहरादून रैफर) 

 4- प्रमोद पुत्र श्री प्रेमदास, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम सिरा, चिन्यालीसौड़। (देहरादून रैफर)

No comments:

Post a Comment

1235