उत्तरकाशी-जोशियाड़ा-कंसेण क्षेत्र में बरसाती पानी से होने वाले जलभराव से लोगों को जल्द मिलेगी निजात ,डी एम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, December 29, 2022

उत्तरकाशी-जोशियाड़ा-कंसेण क्षेत्र में बरसाती पानी से होने वाले जलभराव से लोगों को जल्द मिलेगी निजात ,डी एम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

उत्तरकाशी-जोशियाड़ा-कंसेण क्षेत्र में बरसाती पानी से होने वाले जलभराव से लोगों को जल्द मिलेगी निजात ,डी एम ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण



उत्तरकाशी।।ब्यूरो)नगरपालिका क्षेत्र जोशियाड़ा,कंसेण,सेरा  कस्बों में काफी लंबे समय से बरसाती पानी की निकासी की समस्या का सामना क्षेत्र के लोगों को करना पड़ता है।इसी समस्या का समाधान को लेकर  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आज स्थलीय निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा नगर क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली नालियों एवं गधेरों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोटी  और NIM  बैंड से लगा नाला तथा डांग गांव के समीप नाले का स्थलीय निरीक्षण किया।




जिलाधिकारी ने डांग गांव के नजदीकी नाले से आने वाले बरसाती पानी की निकासी एवं अन्य उपचार  कार्यों को करने के निर्देश अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड को दिए। साथ ही एनआईएम बैंड से जोशियाडा  की आबादी की सुरक्षा हेतु नाले का उपचारात्मक एवं पानी की निकासी हेतु नाला को डायवर्जन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लदाड़ी, सेरा में जलभराव की समस्या को भी देखा तथा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस  कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को दिए।



निरीक्षण के दौरान एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड जयपाल सिंह रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

1235