उत्तरकाशी-समाज कल्याण विभाग और ग्राम पंचायत अधिकारी की बड़ी लापरवाही,जीवित वृद्ध महिला को दिखाया मृत,छः माह से नहीं मिल रही थी पेंशन मामला पंहुचा थाना कोतवाली
उत्तरकाशी।।(ब्यूरो) जनपद के विकास खंड नौगांव के मोल्डा गांव निवासी महिला माल देई को समाज कल्याण विभाग और ग्राम पंचायत अधिकारी ने कागजों में मृत दिखाकर पेंशन बंद दी। मामले में सिस्टम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महिला के पुत्र ने किशन सिंह चौहान ने बताया कि पिछले छह माह से उसकी वृद्ध माता की पेंशन नही आई आ रही थी।तो वह समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने लगा पहले विकास खंड कार्यालय से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कारण बताने से इंकार कर दिया फिर 85 किलोमीटर दूर जनपद मुख्यालय जिला समाज कल्याण विभाग पहुंचकर पता फाइलों को खंगालकर पता चला कि कागजों में माल देयी को मृत्यु दर्शाया गया है। जबकि उसकी मां स्वस्थ है और जिंदा है। और अब उनको जिंदा होने के प्रमाण जुटाने पड़ रहे है। विभाग की इस लापरवाही से परेशान महिला मालदेई ने थाना बड़कोट में तहरीर दी है।वही प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा ने बताया की उक्त प्रकरण की तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment