उत्तरकाशी-गांगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब पर्यटकों को अगले वर्ष अप्रैल तक का करना पड़ेगा इंतजार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, November 30, 2022

उत्तरकाशी-गांगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब पर्यटकों को अगले वर्ष अप्रैल तक का करना पड़ेगा इंतजार

उत्तरकाशी-गांगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब पर्यटकों को अगले वर्ष अप्रैल तक का करना पड़ेगा इंतजार



उत्तरकाशी।।(ब्यूरो)गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आज 30 नवंबर को शीतकाल के लिए  बंद कर दिए है। पर्वतारोहण व ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क और गर्तांगली की सैर के लिए पर्यटकों को अब अगले वर्ष एक अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।



बताते चलें कि गंगोत्री नेशनल पार्क देश का तीसरा सबसे बड़ा पार्क है। यह 1553 वर्ग किमी और 7000 मीटर से अधिक ऊंचाई तक फैला हुआ है। पार्क हिम तेंदुए, अरगली भेड़, भूरा भालू व लाल लोमड़ी जैसे कई दुलर्भ जीवों का घर है। हर साल एक अप्रैल को पार्क  के गेट पर्यटक व पर्वतारोहियों के लिए खुलते हैं और 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं। इस बार गंगोत्री नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या के साथ राजस्व अर्जित करने का भी रिकार्ड बना है। इस बार लगभग 13500 पर्यटकों ने पार्क की सैर की है। जबकि पार्क प्रशासन को प्रवेश शुल्क के रूप में 60 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

1235