उत्तरकाशी-कार दुर्घटनाग्रस्त, कार में एक बच्चे सहित तीन लोग थे सवार, दुर्घटना में तीनो गंभीर घायल
उत्तरकाशी।।( ब्यूरो)जनपद में पुरोला से नौगांव की ओर जा रही एक मारुति स्विफ्ट कार चंदेली के पास करीब दो सौ मीटर नीचे खेतों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई,कार में एक बालक सहित तीन लोग सवार थे जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुरोला पुलिस द्वारा घायलों को खेतो से रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया और 108 की मदद से सीएचसी सेंटर में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने दुर्घटना में तीनों गंभीर घायलों की स्थिति को देखते हुए तीनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया
थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत ने बताया कि इस दुर्घटना में मैराणा गांव निवासी वीरपाल चौहान 36वर्ष उनकी पत्नी बलवंती चौहान 29 वर्ष,तथा पुत्र ओजस 3 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए है। कार में सवार सभी लोग नौगांव बिगराड़ी मेले में जा रहे थे।
No comments:
Post a Comment